Watch: टॉक्सिक माहौल से परेशान होकर युवक ने दिया रिजाइन, ढोल-बाजे के साथ ऑफिस के बाहर किया डांस
जिस दिन अनिकेत का ऑफिस में आखिरी दिन था उसी दिन उनके दोस्त ढोल नगाड़ों के साथ ऑफिस के बाहर पहुंच गए फिर क्या था बॉस को परेशान करने के लिए अनिकेत ने जमकर डांस किया और उसके दोस्तों ने वीडियो बनाया। लेकिन उनके बॉस को यह बिलकुल पसंद नहीं आया। वे गुस्से से तमतमाते हुए लोगों को धक्का देते हुए चिल्लाने लगे।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। पुणे के रहने वाले सेल्स एसोसिएट अनिकेत ने अपने ऑफिस के खराब माहौल से तंग आकर अनोखे अंदाज में विदाई ली। अनिकेत ने जॉब से परेशान होकर पहले तो रिजाइन किया। उसके बाद उसने फेयरवेल का आम तरीका ना चुनकर ऑफिस के बाहर एक धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया।
जिस दिन अनिकेत का ऑफिस में आखिरी दिन था, उसी दिन उनके दोस्त ढोल नगाड़ों के साथ ऑफिस के बाहर पहुंच गए, फिर क्या था, बॉस को परेशान करने के लिए अनिकेत ने जमकर डांस किया और उसके दोस्तों ने वीडियो बनाया। लेकिन उनके बॉस को यह बिलकुल पसंद नहीं आया। वे गुस्से से तमतमाते हुए लोगों को धक्का देते हुए चिल्लाने लगे।
अब यह वीडियो उसके दोस्तों के जरिए सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, अनिकेत व उनके दोस्तों के लिए सिर्फ यह फेयरवेल नहीं था, बल्कि कंपनी में तीन साल तक मिली कम तनख्वाह और सम्मान की कमी के खिलाफ एक विरोध था।Resignation ho to Aisa.
— Abhishek (@vicharabhio) April 26, 2024
A man from Pune quit his toxic job and celebrated with Dhol outside the office.
🙌🙌pic.twitter.com/FeRbkMgz5n
वीडियो को 'एक्स' पर शेयर करते हुए अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा है, "इस्तीफा हो तो ऐसा...पुणे के एक व्यक्ति ने अपने ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से परेशान होकर जॉब छोड़ दी और ऑफिस के बाहर ढोल बजाकर जश्न मनाया।"सोशल मीडिया पर यूजर वीडियो को देखकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कई लोग उससे रिलेट करते हुए अपने टॉक्सिक एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं और अनिकेत की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। वास्तव में टॉक्सिक माहौल से परेशान होने के बाद भी बहुत सारे लोग किसी तरह काम करते चले जाते हैं। अनिकेत जैसे लोग कम ही होते हैं, जो न सिर्फ उससे छुटकारा पाते हैं, बल्कि अलग अंदाज में टॉक्सिक वर्क कल्चर की समस्या को जगजाहिर भी करते हैं।