आज से तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये कम कर दिए गए हैं। अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है।
आज से 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एटीएम से लेनदेन को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है। अकाउंट में पैसे न होने पर एटीएम ट्रांजेक्शन करते हैं तो 10 रुपये+GST ली जाएगी।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स को लेकर एक नया नियम 1 मई से लागू कर दिया है। आज से स्पैम और प्रमोशनल कॉल आना कम या पूरी तरह बंद ही हो जाएंगी।
जेट फ्यूल की कीमतों आज से कटौती लागू हो जाएगी। दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 98,349.95/kL से घटकर 95,935.35/kL हो गई है।