गैस सिलेंडर के घट गए दाम, ATM के नियम भी बदले


By Shivani Kotnala01, May 2023 03:00 PMjagran.com

गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

आज से तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये कम कर दिए गए हैं। अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है।

GST में बदलाव

आज से 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।

ATM का नियम भी बदला

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एटीएम से लेनदेन को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है। अकाउंट में पैसे न होने पर एटीएम ट्रांजेक्शन करते हैं तो 10 रुपये+GST ली जाएगी।

स्पैम कॉल्स पर कसी जा रही नकेल

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स को लेकर एक नया नियम 1 मई से लागू कर दिया है। आज से स्पैम और प्रमोशनल कॉल आना कम या पूरी तरह बंद ही हो जाएंगी।

जेट फ्यूल हुआ सस्ता

जेट फ्यूल की कीमतों आज से कटौती लागू हो जाएगी। दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 98,349.95/kL से घटकर 95,935.35/kL हो गई है।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com पर विजिट करें।

1 मई से बदल जाएंगे ATM और GST सहित कई नियम