सर्दियों में सुबह झटपट बनाएं ये 5 टेस्टी नाश्ते


By Shradha Upadhyay07, Dec 2023 10:00 AMjagran.com

सर्दियों का नाश्ता

सर्दियों का मौसम आ गया है। ऐसे में इन दिनों में काफी भूख लगती हैं। और तरह-तरह का खाना खाने का मन करता है। आज हम आपको सुबह के समय झटपट बनने वाले नाश्ते बताएंगे।

मेथी थेपला

सर्दियों के मौसम में ताजी हरी खूब सब्जियां आती हैं। ऐसे में आप सुबह के वक़्त आसानी से बेसन और मेथी का थेपला बना सकती हैं।

ओट्स उपमा

इसके साथ ही आप सुबह के नाश्ते में झटपट से ओट्स का उपमा गाजर, मटर और बीन्स मिलाकर तैयार कर सकती हैं।

चुकंदर का चीला

सुबह के ब्रेकफास्ट के लिए चुकंदर का चीला भी बेस्ट ऑप्शन है। ये जल्दी बनने के साथ काफी हेल्थी भी होता है।

पोहा

वैसे तो पोहा किसी भी मौसम में खाया जा सकता है। लेकिन सर्दियों हरी मटर, गाजर डालकर इसको बनाने का स्वाद ही कुछ और होता है।

मिक्स वेज पराठा

सर्दियों में मिलने वाली मूली, गाजर, गोभी आदि को ग्रेड करके इसका पराठा भी काफी आसानी से और टेस्टी लगता है।

पालक पनीर चीला बेसन और पालक पनीर का चीला सुबह के वक़्त काफी हेल्थी और आसानी से बनने वाला ब्रेकफास्ट होता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

20 प्लस फॉलो करें जन्नत जुबैर का वर्कआउट रूटीन