यूपीएससी एस्पिरेंट की लाइफ पर आधारित यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यूपीएससी एस्पिरेंट्स के बीच इस फिल्म का काफी क्रेज था।
बॉक्स ऑफिस पर बीते दिन दो फिल्में रिलीज हुईं थी। एक तरफ कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज हुई तो दूसरी ओर विक्रांत मेसी की ड्रीम प्रोजेक्ट ट्वेल्थ फेल रिलीज हुई।
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिव्यू मिला। हालांकि इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी, उतनी कमाई करने में असफल रही।
फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। इसी दिन रिलीज हुई तेजस ने पहले दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो बारहवीं क्लास में फेल हो जाता है लेकिन कठिन परिश्रम और लगन के बल पर वह आईपीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं।
विक्रांत मेसी ने इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय किया है। मेसी ने इस फिल्म में आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार निभाया है।
विक्रांत ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म की शूटिंग से पहले खुद को तैयार करने के लिए अभिनेता करीब एक महीने तक गांव में रहे।
हालांकि शनिवार और रविवार के दिन इस फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। छुट्टी के दिन फिल्म के बिजनेस में उछाल आ सकता है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com