12th फेल मूवी एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। इसका डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है और विक्रांत मेसी इसमें मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र की है। वह छात्र जो बारहवीं क्लास में फेल हो गया था लेकिन कठिन परिश्रम और लगन से उसने ये दिखाया कि जब जज्बा और जुनून हो तो कोई भी मंजिल हासिल हो सकती है।
यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर बनी है, मनोज इस समय आईपीएस ऑफिसर हैं। विक्रांत मेसी ने फिल्म में मनोज का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर की शुरूआत चंबल के एक गांव से होती है, जहां से मनोज यानी कि विक्रांत यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आता है और फिर वहां पर उसका असली संघर्ष शुरू होता है।
मनोज का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा होता है, इधर मनोज भी तैयारी करने के लिए कभी टॉयलेट की सफाई करके चार पैसे जुटाता है। तैयारी करते समय फेल होने पर मनोज का हौसला टूट जाता है। हालांकि वह गिरकर उठता है और फिर से रिस्टार्ट करता है।
विक्रांत मेसी की एक्टिंग की सराहना हो रही है। ट्रेलर के नीचे दर्शक कमेंट कर रहे हैं कि बॉलीवुड से हमें ऐसी ही मूवीज की उम्मीद है।
फिल्म की कहानी अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर आधारित है, जिसमें आईपीएस मनोज शर्मा के संघर्षों को दिखाया गया है व आईआरएस अधिकारी श्रद्धा ने उनका साथ निभाया है।
विधु विनोद चोपड़ा की यह फिल्म आगामी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com