160cc की हाई परफार्मेंस मोटरसाइकिलें, जानें कीमत


By Ashish Mishra04, Oct 2023 10:00 PMjagran.com

टू-व्हीलर वाहन

इन दिनों मार्केट में टू-व्हीलर वाहनों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं, कई लोग बाइक खरीदने का प्लान बना रहे होंगे।

160cc बाइक्स

आज के समय मार्केट में 160cc की हाई परफार्मेंस वाली बाइक्स आ गई हैं। ये बाइक्स बेहतरीन माइलेज के साथ आई हैं।

Honda SP 160

होंडा मार्केट में सबसे ज्यादा बाइक सेल करता है। यह पूरी तरह से यूनिकाॅर्न बेस्ड बाइक है। Honda SP 160 कीमत 1,17,500 से 1,21,900 रुपए तक है।

इंजन की पावर

Honda SP 160 में 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है। जो 13.21 एचपी की पावर और 14.58 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

TVS Apache RTR 160 4V

इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,17,278 लाख रुपए है। इस गाड़ी में 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबाॅक्स से कनेक्ट किया गया है।

Hero Xtreme 160 4V

इसमें 163.6cc का कूल इंजन देखने को मिलता है। जो 16.9 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए बनाया गया है। इसकी कीमत 1.28 लाख रुपए है।

Bajaj Pulsar NS160

यह बाइक लोगों की पहली पसंद होती है। भारतीय बाजार में इस बाइक की 1 लाख 10 हजार रुपए है।

इंजर की क्षमता

इस बाइक में 160.3 सीसी का ऑयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व DTS-i इंजन देखने के मिल सकती है।

पढ़ते रहें

ऑटोमोबाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

इस महीने लॉन्च होने वाली है ये शानदार कारें