कमर की चर्बी घटाने के लिए बेस्ट हैं ये 2 एक्सरसाइज


By Farhan Khan30, Jul 2023 07:33 PMjagran.com

कमर की चर्बी

अगर आप कमर की चर्बी को कम नहीं कर पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है।

एक्सरसाइज

आज हम आपको 2 ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे, जिनको रोजाना दो हफ्तों तक करने से आपकी कमर कम हो सकती है।

उपकरण

इन एक्सरसाइज को करने के लिए आपको किसी तरह के उपकरण की जरूरत नहीं है।

रिपीटिशन्स

आराम से बैठकर इसकी प्रैक्टिस करनी है। अपनी क्षमतानुसार आप इसके रिपीटिशन्स घटा- बढ़ा सकते हैं।

पहली एक्सरसाइज

मैट पर आराम से बैठ जाएं। पैरों को अपनी क्षमतानुसार फैला लें। इसके बाद हाथों को सामने से ऊपर की ओर लाते हुए तानें। ऊपर हाथों को फंसा लें।

आगे की प्रक्रिया

अब लंबी गहरी सांस लें। सांस छोड़ते हुए पहले दाईं ओर झुकें फिर बाईं ओर। दोनों ओर झुकने पर एक चक्र पूरा होता है, तो इसे कम से कम 10 से 15 बार करें।

दूसरी एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने के लिए भी मैट पर पैर फैलाकर ही बैठना है। दोनों हाथों को सिर के पीछे टिका लें।

आगे की प्रक्रिया

लंबी गहरी सांस लें और फिर सांस छोड़ते हुए एक बार दाईं ओर झुकें फिर बाईं ओर। झुकते वक्त कोशिश करें कि आपकी कोहनी मैट को टच करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

कमर दर्द को न करे नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक...