2022 Hyundai Tucson की यह है खासियत


By Sonali Singh10, Aug 2022 06:29 PMjagran.com

Hyundai Tucson

भारत में हुंडई ट्यूसॉन (Tucson) लॉन्च हो गई है। इसे कई वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है।

Hyundai Tucson इंजन पावर

इसमें आपको 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और नया R 2.0 VGT डीजल इंजन मिलता है। साथ ही 6-स्पीड और 8-स्पीड वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

Hyundai Tucson डिजाइन

ट्यूसॉन एसयूवी को काइनेटिक डिज़ाइन थीम के साथ लाया गया है और इसमें डीआरएल और एलईडी हेडलैंप भी है।

Hyundai Tucson केबिन फीचर्स

डैसबोर्ड पर 10.25-इंच के फुल-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक मल्टी-एयर वेंटिलेशन सिस्टम मिलता है ।

Hyundai Tucson कलर ऑप्शन

ट्यूसॉन के कलर ऑप्शन में सात रंगों को जोड़ा गया है। इसमें फेयरी रेड, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, स्टारी नाइट और अमेजन ग्रे जैसे कई रंग आते हैं।

Hyundai Tucson प्राइस

भारत में नई ट्यूसॉन को 27.69 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

Hyundai Tucson राइवल

रावल की बात करें तो अपने सेगमेंट में भारत में इसका मुकाबला Jeep Compass, Citroen C5 और Volkswagen Tiguan से होगा।

ये कारें कम बजट में देती है हाई माइलेज, पढ़ें लिस्ट