हमारे देश में न जाने कितने मर्डर हुए, कुछ सुलझे हैं और कुछ अभी भी राज हैं, कत्ल की ऐसी कई पहेलियां आज भी कहीं मिट्टी में दबी हुई हैं।
अनसुलझी हत्या के ऐसे तो कई मामले हैं लेकिन आज हम देश की उन बड़ी हत्याओं के बारे में बताएंगे, जो आज भी अनसुलझे रह गए हैं।
16 मई 2008 को 14 वर्षीय आरुषि और 45 वर्षीय हेमराज (Arushi Talwar and Hemraj Banjade) की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था लेकिन हत्या की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी पाई।
संगीत की दुनिया के बादशाह और एक निडर पंजाबी विद्रोही गायक अमर सिंह चमकीला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, इनके हत्यारे कौन है , ये आज भी रहस्य बनकर रह गया है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी, सुनंदा की हत्या दिल्ली के लीला पैलेस स्थित एक होटल के कमरे में की गई थी।
सितंबर 2017 में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में मृत पाया गया था, इस मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी।