ऋषिकेश में कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशन


By Farhan Khan15, Apr 2024 06:32 PMjagran.com

ऋषिकेश में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

आज हम आपको ऋषिकेश के उन डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जो कम बजट में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें।

त्रिवेणी घाट

त्रिवेणी घाट गंगा, यमुना और सरस्वती, तीनों नदियों का संगम है जहां हर शाम 'महाआरती' होती है। इसे देखने के लिए हजारों लोग शाम को त्रिवेणी घाट में जमा होते हैं।

मन होता है पवित्र

माना जाता है कि त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं और मन पवित्र होता है।

राजाजी नेशनल पार्क

सी राजगोपालाचारी के नाम पर इस पार्क का नाम राजाजी नेशनल पार्क रखा गया। यह उत्तराखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व है जहां आप वाइल्डलाइफ सफारी की आनंद ले सकते हैं।

राम झूला

ऋषिकेश का राम झूला सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। 450 फीट लंबा राम झूला गंगा नदी के ऊपर स्थित है। झूले को साल 1986 में PWD ने बनवाया था।

बीटल्स आश्रम

यहां जाकर आप योग और ध्यान कर सकते हैं. राजाजी जंगल क्षेत्र में स्थित चौरासी कुटिया जाने के लिए आपको राम झूला से महज 5 मिनट ड्राइव करना होगा।

नीर गढ़ झरना

पहाड़ी घाटियों में स्थित नीर गढ़ झरना ऋषिकेश का एक छिपा खजाना है। एडवेंचर लवर और प्रकृति प्रेमियों के लिए नीर गढ़ झरना बहुत अच्छी जगह है।  

ऐसे में ये जगह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com  

चाय पीने से होते हैं ये 6 नुकसान