दाने वाली चप्पल पहनने के 5 फायदे


By Mahak Singh02, Feb 2023 03:32 PMjagran.com

चप्पल

आजकल बाजार में कई तरह की चप्पलें मिलती हैं, जो पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं।

एक्यूप्रेशर चप्पल

क्या आप सभी ने दाने वाली चप्पल के बारे में सुना है, मेडिकल की भाषा में इसे एक्यूप्रेशर चप्पल कहा जाता है।

स्वास्थ्य समस्या

इस चप्पल को पहनने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलता है, आइए जानते हैं इसे पहनने से होने वाले फायदों के बारे में।

अच्छी नींद

दाने वाली चप्पल पहनने से तनाव कम होता है और बेहतर नींद आती है।

दर्द से राहत

दाने वाली चप्पल पहनने से थकान के दर्द से राहत मिलती है।

बेचैनी

दाने वाली चप्पल पहनने से बेचैनी कम होती है।

ब्लड फ्लो

दाने वाली चप्पल पहनने से ब्लड फ्लो सही रहता है और झुनझुनी की समस्या नहीं होती है।

डायबिटीज के मरीज न खाएं ये 5 वरना बढ़ सकता है ब्लड शुगर