भारतीय वायुसेना का राफेल लड़ाकू विमान कई घातक हथियारों से लैस है। राफेल विमान हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने में सक्षम है।
तेजस स्वदेशी लड़ाकू विमान है जो कि काफी हल्का और प्रभावी है। यह काफी कम जगह से टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकता है।
भारतीय वायुसेना के पास मौजूद अपाचे हेलिकॅाप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॅाप्टर में से एक है।
भारतीय वायुसेना के इस हेलिकॅाप्टर की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रतिघंटा है, अपाचे दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर उसपर हमला करने में सक्षम है।
भारतीय वायुसेना को अभी हाल में ही स्वदेशी हल्के हमलावर हेलिकॅाप्टर मिले हैं। जिन्हे जोधपुर एयरबेस पर तैनात किया गया है।
यह लड़ाकू हेलिकॅाप्टर घातक हथियारों से लैस है, यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन, अनमैन्ड एरियल व्हीकल को पलभर में तबाह कर सकते हैं।
जगुआर लड़ाकू विमान 1700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। इसके साथ ही यह रॅाकेट से हवा से हवा और हवा से जमीन में हमला करने में सक्षम है।