इस साल भाई-बहन पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में हर फेस्टिवल की तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं।
ऐसे में इस दिन घरों में तरह-तरह के पकवान के साथ कुछ लजीज मिठाईयाँ भी बनाई जाती हैं। ऐसे में आज आपके लिए कुछ झटपट से तैयार होने वाली स्वीट डिश लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने भाई के लिए बना सकती हैं।
राखी पर दूध सेवईयां बनाने का चलन अधिकतर हर घर में देखने को मिलता है। ऐसे में आप इस झटपट और आसानी से बनने वाली रेसेपी को बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसे फ्रीज में ठंडा करके ऊपर से ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।
रक्षाबंधन पर आप एक दिन पहले मेहमानों और भाई के लिए बेसन के लड्डू भी बना सकती हैं।
नारियल की बर्फी भी बहुत ही जल्दी और आसानी से बनकर तैयार हो जाती है। ऐसे में ये भी राखी की मिठाई का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे तैयार करके इसको सिल्वर वर्क से सजाएं।
इस रक्षाबंधन आप भाई की थाली में गुलाब जामुन बनाकर भी रख सकती हैं। ये रेसिपी हर किसी की फेवरेट होती है।
चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में चॉकलेट बर्फी भी राखी पर बेस्ट ऑप्शन है। ये भी काफी जल्दी और आसानी से बन जाती है।
घर पर दूध से ही मावा बनाकर आप आसानी से मावा पेड़ा तैयार कर सकती हैं। इसके ऊपर पिस्ते या बादाम से गार्निश कर सर्व करें।