Vrat Dishes: जन्माष्टमी व्रत में बनाएं ये 5 चटपटे फलाहार


By Shradha Upadhyay06, Sep 2023 09:22 PMjagran.com

जन्माष्टमी 2023

श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रूप में हर साल जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 7 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।

व्रत

इसके साथ ही इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा पाठ के साथ व्रत रखने की भी परंपरा है। ऐसे में इस दिन यदि आप व्रत रख रहे हैं तो इन चटपटे फलाहार से अपना व्रत खोल सकती हैं।

हरियाली साबूदाना खिचड़ी

यदि आप सफेद वाली साबूदाना खिचड़ी खाकर बोर हो गई है तो इस जन्माष्टमी के व्रत में इस हरी भरी खिचड़ी को जरूर ट्राई करें। इसको बनाने के लिए बस इसमें आपको हरा धनिया और मिर्च की प्यूरी एड करनी है।

समा चावल पुलाव

इसके साथ ही आप ड्राई फ्रूट्स, आलू, टमाटर डालकर चटपटी समा के चावल का पुलाव भी बनाकर तैयार कर सकती हैं।

कुट्टू का चीला

कुट्टू के आंटे से आप चीला बनाकर हरी चटनी या दही के साथ खा सकती हैं। ये काफी टेस्टी लगता है।

मिर्ची वड़े

उबले आलू को मेश करके उसमे हरी मिर्च, मिर्च, नमक डालकर बॉल्स बना लें। अब इसको कुट्टू के आटे का घोल बनाकर उसमें डिप करके तलें। और हरि चटनी के साथ सर्व करें।

साबूदाना पकौड़े

बॉयल आलू, हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर आप जायकेदार साबूदाना पकौड़े भी हरी चटनी के साथ खा सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Monica, O My Darling की सक्सेस पार्टी में Huma Qureshi कट आउट ड्रेस में दिखीं किलर