डैंड्रफ के लिए रामबाण हैं ये 5 घरेलू चीजें


By Shradha Upadhyay31, Jan 2024 05:35 PMjagran.com

बालों की समस्या

आज के समय में हर कोई बालों की समस्या से गुजर रहा है। जिसकी वजह खराब दिनचर्या, बिगड़ती जीवनशैली , प्रदूषण और खानपान हैं। ऐसे में हमें बालों की उचित देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।

डैंड्रफ की परेशानी

वही सर्दी के मौसम में इन दिनों हर दूसरा व्यक्ति डैंड्रफ जिसे हिंदी में रुसी कहते हैं। इस परेशानी का सामना कर रहा है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम तरह-तरह के कैमिकल युक्त तेल और शैंपू इस्तेमाल करने लग जाते हैं।

डैंड्रफ रोकने के घरेलू उपाय

ऐसे में आज हम आपको रुसी की समस्या को रोकने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जो कि आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं।

नींबू

निम्बु एंटीबैक्टीरियल गुणों से युक्त होता है। ऐसे में आप अपने बालों में सरसों और नारियल के तेल में कुछ सरसों के तेल की बूंदे मिलाकर स्कैल्प में लगाएं।

खट्टी छाछ

खट्टी छाछ भी डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करती है। इसके लिए आप एक गिलास खट्टी छाछ में एक गिलास पानी मिलाकर उससे बाल धोएं।

मेथी दाना

मेथी पेट के साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। ऐसे में मेथी के दानों आपके डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करती है। इसके लिए आप मेथी के दानों को भिगोकर सुबह इसको पीसकर इसका पेस्ट स्कैल्प में लगाएं और कुछ देर बार धो लें।

बेसन

बेसन का इस्तेमाल भी रुसी की समस्या को दूर करता है। इसके लिए आपको 1 गिलास पानी में 4 चम्मच बेसन मिक्स करें। और इस घोल को बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें और सूख जाने पर धो लें।

कपूर

आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर रख लें। अब इसको बाल धोने से एक रात पहले अच्छे से मालिश करके लगाएं और अगले दिन धो लें।

हेल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

सबसे ज्यादा एनर्जी देती हैं ये चीजें