आईपीएल के 16वें सीजन में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। हैरी ब्रूक इस बार आईपीएल में शतक भी लगा चुके हैं।
सोमवार को आईपीएल का 53वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता और पंजाब के बीच होगा।
आज हम आपको आईपीएल की उन टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 200 से अधिक रनों का रिकॉर्ड कायम किया।
लिस्ट में पहला नाम कोलकाता टीम का आता है। कोलकाता टीम ने 9 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया।
यह मैच गुजरात और कोलकाता के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। कोलकाता की तरफ से रिंकू सिंह ने टीम के लिए आखिरी ओवर में 204 रन बनाएं।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 अप्रैल को लखनऊ और बेंगलोर टीम के बीच मैच खेला गया था।
इस मैच में लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की मदद से टीम 213 रन बनाने में कामयाब हो सकी।
चेपॉक में 30 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने शिखर धवन, सैम करन और जितेश शर्मा की मदद से 201 रन बनाए।
30 अप्रैल को ही एक अन्य मैच में भी 200 से अधिक का स्कोर चेज हुआ था। यह स्कोर मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ बनाया था।