यह खूबसूरत शहर, नहरों पर बना है और पानी से घिरा हुआ है। यही वजह है कि वेनिस कई कपल्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है। इसमें कोई शक नहीं कि वेनिस का आकर्षण बेजोड़ है।
रोमांटिक छुट्टियों के लिए रोम भी कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस शहर का न सिर्फ इतिहास बड़ा है, बल्कि खूबसूरत इमारतों से लेकर बेहतरीन कैफे और खाना आपकी ट्रिप को मज़ेदार बना देंगे।
फ्रांस का शहर पेरिस प्यार करने वालों के बीच बेहद पॉपुलर है और हो भी क्यों न, इसे 'प्यार का शहर' जो कहा जाता है। केंडल लाइट डिनर से लेकर नदी के किनारे टहलने तक, पेरिस में रोमांटिक जगहों की कमी नहीं है।
अगर आप क्लासिकल म्यूज़िक, फाइन डाइनिंग, खूबसूरत आर्कीटेक्चर और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है।
खूबसूरत सफेद घर और इमारतें, दिल को सुकून पहुंचाने वाले बीच और सूरज को डूबता हुआ देखना कितना रोमांटिक होगा। साथ ही आप Aegean समुद्र को देखते हुए ग्रीक खाने का भी मज़ा ले सकेंगे।
एक्ज़ॉटिक जगह घूमने निकलना है, तो बाली कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। आप यहां साथ में योग सीख सकते हैं, हाइकिंग पर जा सकते हैं या फिर बीच पर आराम फरमा सकते हैं।