वीकेंड पर जरूर देखें Education System पर बनीं ये 6 धांसू सीरीज


By Shradha Upadhyay14, Feb 2024 08:58 PMjagran.com

एजुकेशन सिस्टम सीरीज

फिल्में और सीरीज कई कैटेगरी में बनती हैं। जैसे रोमांस, एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिलर, हॉरर। ऐसे में आज हम आपको एजुकेशन सिस्टम पर बनी कुछ सीरीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप बिल्कुल मिस न करें।

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री एक फेमस सीरीज हैं। जिसमें कोटा में आईआईटी कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थान चलाने वालों की कहानी दिखाई गई है।

एस्पिरेंट्स

TVF की यह सीरीज तीन दोस्तों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कि यूपीएसी परीक्षा देने के इच्छुक हैं।

ऑपरेशन एमबीबीएस

इस सीरीज में मेडिकल छात्रों की प्रवेश परीक्षा पास करने से लेकर एंट्रेंस पाने की कश्मकश दिखाई गई है।

लाखों में एक

अमेजन प्राइम की इस सीरीज में कोचिंग सेंटर की असलियत को सामने लाया गया है। जिसको कॉमेडी और ड्रामा के साथ शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

फ्लेम्स

यह सीरीज भी एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है। फ्लेम्स स्कूल में पढ़ाई के साथ बच्चों के कनेक्शन और डील करने के तरीके दिखाए गए हैं।

क्रैश कोर्स

अनु कपूर की यह सीरीज कोचिंग संस्थानों की कहानी दर्शाती है। 10 एपिसोड की यह सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Nora Fatehi साड़ी में लगती हैं 'माशाल्लाह'