इसकी खासियत है कि यह राष्ट्रपति भवन की सीध में बना हुआ है। इस स्थल पर शहीदों के नाम अंकित है और सुंदर आकृतियां भी दीवारों पर उकेरी गई हैं।
कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई गई यह इमारत भी काफी प्रसिद्व है। इसे यूनेस्को विश्व विरासत स्थल में शामिल किया गया है।
इस स्थान को हुमायूँ की पत्नी हाजी बेगम ने बनवाया था, लाल पत्थर व संगमरमर के संगम से बना यह मकबरा मुगल वास्तुकला का उदाहरण है।
पुरानी दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद का इतिहास काफी पुराना है, इंडो-इस्लामिक व मुगल वास्तुकला से बना यह मंदिर शाहजहॉं का सबसे प्राचीन इमारत है।
भगवान श्रीकृष्ण का यह मंदिर अपने भीतर एक विशाल भव्यता को समेटे हुए है। भगवान श्रीकृष्ण और राधा को समर्पित यह मंदिर हर साल जन्माष्टमी पर फूलों से दुल्हन की भांति सजाया जाता है।
मुगल वास्तुकला से निर्मित यह लाल किला भी काफी लोकप्रिय है। इसके भीतर आपको संग्राहलय देखने को भी मिलेगा।
विश्व के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार यह मंदिर हर किसी को आश्चर्यचकित करने के लिए काफी है। यह एक स्वामिनाराण मंदिर है।