लियोनेल मेसी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में होती है, इन्होंने अर्जेंटीना के लिए पांच विश्व कप खेले हैं।
इससे पहले साल 2014 में अर्जेंटीना को जर्मनी से विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।
अपने पांचवें और आखिरी वर्ल्ड कप में लियोन मेसी ने वो सपना भी पूरा किया, जो वो बचपन से देख रहे थे। आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें।
लियोन मेसी (Lionel Messi) का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोजारियो में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
मेसी के पिता एक फैक्ट्री में मजदूर थे और उनकी मां सफाई का काम करती थीं।
पांच साल की उम्र में मेसी अपने पिता जॉर्ज द्वारा प्रशिक्षित किए जा रहे एक स्थानीय क्लब ग्रैंडोली के लिए फुटबॉल खेलने लगे, 1995 में अपने गृह शहर रोजारियो में स्थित न्यूवेल ओल्ड बॉयस के लिए खेलने लगे।
11 साल की उम्र में मेसी को एक गंभीर बीमारी हो गई, जिसका नाम ग्रोथ हार्मोन डेफिसिएंसी था।
बार्सिलोना के स्पोर्टिंग डायरेक्टर कार्ल्स रिक्सैक को मेसी की प्रतिभा के बारे में बताया गया, जिसके बाद फुटबॉल क्लब बार्सिलोना मेसी के इलाज के लिए आगे आया।
जिसके बाद मेसी को अर्जेंटीना छोड़कर स्पेन आना पड़ा और उन्होंने क्लब के युवा टीमों में खेलना शुरू किया।