अनफ्रीडम की कहानी एक लेस्बियन कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन इसमें एक एंगल टेररिज्म का है, जिसकी वजह से इसकी थिएटर रिलीज पर बैन लगाया गया, लेकिन ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
भारतीय देवी-देवताओं पर बनी इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की इतनी कैंची चली की निर्माता इससे काफी अपसेट हो गए और उन्होंने इस फिल्म को थिएटर में न रिलीज करके नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया।
1996 में समलैंगिकता पर बात करना एक बहुत बड़ा टैबू था, इसलिए इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की मंजूरी नहीं मिली। आज के समय में आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
जॉन अब्राहम स्टारर ये फिल्म कभी भी थिएटर में नहीं रिलीज हुई। कहते हैं फिल्म की कहानी इतनी विवादित थी कि हिन्दू संगठनों ने फिल्म पर रोक लगाने की कोशिश भी की थी, ये फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं।
1978 में बनी फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' राजनीति पर आधारित फिल्म थी, किन्हीं कारणों के चलते इन्हें थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया गया। अब ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।
गे कपल पर आधारित इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया, मेकर्स ने इसे थिएटर में रिलीज करने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें नाकामयाब रहे।
इस फिल्म की कहानी एक लड़के की है, जो गुजरात दंगो के दौरान खो जाता है। सेंसर बोर्ड को फिल्म की कहानी रास नहीं आई और फिल्म को थिएटर में रिलीज नहीं किया गया, बाद में इस फिल्म को हॉटस्टार पर रिलीज किया गया
अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे 1995 में हुए ब्लास्ट पर आधारित कहानी थी, इस फिल्म को थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया गया।