माइग्रेन अटैक में आराम पहुंचा सकते हैं ये 8 उपाय


By Ruhee Parvez06, Sep 2022 05:30 PMjagran.com

लेवेंडर ऑयल हो सकता है फायदेमंद

लेवेंडर ऑयल को सूंघने से माइग्रेन के दर्द में आराम मिल सकता है। लेवेंडर ऑयल को सीधे या फिर किसी और तेल में मिलाकर सूंघ सकते हैं। साथ ही इसे माथे पर हल्का सा लगाया भी जा सकता है।

पेपरमिंट ऑयल लगाएं

पेपरमिंट ऑयल में पाया जाने वाला रासायनिक मेन्थॉल माइग्रेन के एपिसोड को रोकने में मदद कर सकता है, हालांकि इस विषय पर शोध कम हुआ है।

अदरक का उपयोग

मतली, माइग्रेन जैसी कई स्थितियों के कारण आ सकती है, जिसमें अदरक आराम देने के लिए जाना जाता है। साथ ही अदरक माइग्रेन अटैक में भी लाभ पहुंचा सकता है।

योग भी है मददगार

योग में सांस लेने की तकनीक, ध्यान और पॉश्चर पर फोकस रहता है, जिससे सेहत को बढ़ावा मिलता है। साल 2015 में हुए एक शोध में पाया गया कि योग से माइग्रेन अटैक की अवधि और तीव्रता कम होती है।

डाइट में लें मैग्नीशियम

मैग्नीशियम की कमी सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से जुड़ी है। इसलिए डाइट में बादाम, सेसमी सीड्स, सूरजमुखी के बीज, ब्राज़ील नट्स, काजू, पीनट बटर, ओटमील, अंडे और दूध को शामिल करें।

स्ट्रेस मैनेज करने की कोशिश करें

माइग्रेन से पीड़ित लगभग 80 प्रतिशत लोगों में तनाव ट्रिगर का कारण बनता है। अगर आप तनाव को मैनेज कर पाते हैं, तो इससे माइग्रेन अटैक भी कम हो जाएंगे।

शरीर को हाइड्रेट रखें

अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन के अनुसार, माइग्रेन से पीड़ित लगभग एक तिहाई लोगों में डिहाइड्रेशन माइग्रेन के ट्रिगर के रूप में देखा जाता है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए दिनभर पानी खूब पिएं।

रात में अच्छी नींद लें

नींद और माइग्रेन के बीच का कनेक्शन अभी तक साफ नहीं है। हालांकि, साल 2016 में हुई एक रिसर्च में बार-बार माइग्रेन अटैक और खराब नींद के बीच संबंध पाया गया।

ग्लैमरस लुक्स के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स, सबकी टिकी रहेंगी नजर