दुनिया के 8 सबसे ख़तरनाक कुत्ते


By Ruhee Parvez13, Sep 2022 05:20 PMjagran.com

पिट बुल

जब भी बात आती है सबसे ख़तरनाक कुत्तों की नसल की, तो उसमें सबसे ऊपर नाम पिट बुल का ही होता है। पीढ़ियों से इन्हें शिकार और लड़ने के लिए पैदा किया गया है, इसलिए ये आज भी एक ख़तरा बने हुए हैं।

रॉटवाइलर

पिट बुल से पहले रॉटवाइलर ब्रीड को सबसे ख़तरनाक माना जाता था। बड़े शरीर वाला यह कुत्ता फ्रेंडली होने के साथ प्रोटेक्टिव भी होता है।

जर्मन शेफर्ड

कुत्तों की इस ब्रीड को अक्सर सेना और पुलिस बलों में इस्तेमाल किया जाता है। इसके पीछे कारण है इनका मज़बूत, बुद्धिमान, शक्तिशाली और ख़तरनाक होना, जो हमला कर सकते हैं।

अमेरिकन बुलडॉग

ब्रिटिश बुलडॉग से बिल्कुल अलग, अमेरिकन बुलडॉग काफी ताकतवर होते हैं। अच्छी बात यह है कि इनको ओवरब्रीड नहीं किया गया है। यह ताकतवर कुत्ते जब अटैक करते हैं, तो बेहद ख़तरनाक हो जाते हैं।

बुलमैस्टिफ

समर्पित, सतर्क और निडर, यह सभी शब्द बुलमैस्टिफ पर लागू होते हैं, और यही कारण है कि यह पालतू जानवर के रूप में काफी पॉपुलर हैं।

साइबेरियन हस्की

साइबेरियन हस्कीज़ ताकतवर डॉग्ज़ होते हैं, जिनकी बाइट शक्तिशाली हो सकती है। यह न सिर्फ दिखने में भेड़िए जैसे दिखते हैं बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी हरकतें भी काफी कुछ भेड़िए जैसी ही होती हैं।

बॉक्सर

कुत्तों की यह नस्ल काफी दिलचस्प होती है, क्योंकि यह दिखने में चुस्त न हों, लेकिन इनमें एनर्जी कमाल की होती है। इनका स्वभाव भी काफी प्रोटेक्टिव होता है, शक्तिशाली होने की वजह से यह ख़तरनाक हो जाते हैं।

डॉबरमैन पिंचर

डॉग की इस नसल को पहचानना आसान है, इनके कान खड़े रहते हैं, पीठ बिल्कुल सीधी और हर वक्त एलर्ट रहते हैं। 'पिंचर' एक जर्मन शब्द है, जो शिकार पर हमला करने और काटने की इनकी आदत को दर्शाता है।

केले की चाय के हैं जबरदस्त फायदे, पाचन से लेकर नींद तक