ऑस्ट्रेलिया मेन्स टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान और विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज एरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
फिंच ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से 76 मुकाबलों में उन्होंने कप्तानी की।
आरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था।
2021 में दुबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फिंच के नेतृत्व में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2018 में जिंबाब्वे के खिलाफ केवल 76 गेंदों में 172 रन की तूफानी पारी खेली थी।
आरोन फिंच ने 146 वनडे में 17 शतक व 30 अर्धशतकों की मदद से 5406 रन बनाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 103 मैचों में दो शतक और 19 अर्धशतकों की मदद से 3120 रन बनाए।
एरोन ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 278 रन बनाए। उनकी औसत 27.80 की रही।