गर्मियों में लू से बचाएंगी ये चीज़ें, आज ही डाइट में करें शामिल


By Harshita Saxena29, Apr 2023 04:46 PMjagran.com

गर्मी का कहर जारी

दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है

डाइट में बदलाव कर रहे लोग

ऐसे में लोग इस मौसम में सेहतमंद रहने के लिए अपनी डाइट में कई सारे बदलाव कर रहे हैं

डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स

अगर आप भी गर्मियों में लू से बचे रहना चाहते हैं, तो डाइट में इन फूड आइटम्स को शामिल करें

खीरा

फाइबर और विटामिन से भरपूर खीरा शरीर में ठंडक बनाए रखने के साथ ही लू से भी बचाता है

कच्ची प्याज

पोषक तत्वों से भरपूर प्याज आपके पेट को ठंडा रखने के साथ ही आपको लू से बचाने में भी मददगार है

दही

समर सीजन में आप हीटवेव से बचे रहना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में दही शामिल कर सकते हैं

तरबूज

90 फीसदी तक पानी से भरपूर तरबूज गर्मियों में आपको लू में बचाने में काफी सहायक है

धनिया पत्ती

पोषक तत्वों से भरपूर धनिया को अपनी डाइट में शामिल कर आप लू बचे रह सकते हैं

आलूबुखारा

गर्मियों में आलूबुखारा खाने से शरीर में ठंडक बनी रहती है और शरीर की जलन भी कम होती है

रोजाना अंजीर खाने के फायदे