शरीर में पानी की कमी दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फल-सब्जियां


By Harshita Saxena23, Mar 2023 06:08 PMjagran.com

तरबूज

तरबूज में 92 फीसदी पानी पाया जाता है, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में सहायक होता है

खीरा

95 प्रतिशत पानी से भरपूर खीरा पानी की कमी को पूरा करने के साथ ही हीटस्ट्रोक से भी बचाता है

संतरा

संतरे में मौजूद पोटैशियम और करीब 90% पानी सेहत के लिए फायदेमंद होता है

स्ट्रॉबेरीज

स्ट्रॉबेरीज में 91 प्रतिशत पानी होता है, जो शरीर में पानी की कमी पूरा करने में सहायक होता

मशरूम

मशरूम में 92 प्रतिशत पानी पाया जाता है, जिसके रोजाना सेवन से थकावट दूर होती है

आम

फलों का राजा आम गर्मियों में शरीर में पानी की कमी पूरी करने में सहायक है

अंगूर

अंगूर न सिर्फ डिहाइड्रेशन से बचाता है,बल्कि शरीर को ठंडा करने के साथ एनर्जी भी देता है

अनन्नास

इस फल में पानी की मात्रा 86% तक होती है, जो गर्मी में शरीर में पानी की कमी पूरा करती है

टमाटर

टमाटर में भरपूर मात्रा में पानी होता है, जो पानी की कमी पूरी करने के साथ ही कई समस्याओं को दूर करता है

गर्मियों में स्वस्थ रहने लिए खाएं ये 5 फल