पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाले शानदार अभिनेता सैफ अली खान अपनी एक्टिंग को लेकर काफी ज्यादा चर्चित हैं।
कॉमेडी हो या फिर नेगेटिव रोल सैफ अली खान हर किरदार में अपने आप को ढालना जानते हैं। आज हम आपको एक्टर के नेगेटिव रोल्स के बारे में बताएंगे।
फिल्म आदिपुरूष में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर नेगेटिव रोल में नजर आए हैं।
इससे पहले फिल्म तान्हाजी में भी एक्टर ने नेगेटिव रोल निभाया था। सैफ अली खान के इस रोल को फैंस को काफी पसंद किया था।
साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा में भी सैफ ने विलेन का रोल निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था।
साल 2009 में आई क्राईम थ्रिलर फिल्म कुर्बान में भी एक्टर ने नेगेटिव रोल निभाया था और एक बार फिर सबका दिल जीता था।
फिल्म लाल कप्तान ने बॉक्स ऑफिस पर तो जादू नहीं दिखाया लेकिन इस फिल्म में सैफ ने नागा साधु का रोल निभाया था जो आइकोनिक था।
आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है, लेकिन सैफ अली खान का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी नहीं है।