प्रभास और कृति सेनन की विवादित फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में फिल्म के डायलॉग, खराब वीएफएक्स आदि को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
बड़े बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म से दर्शको काफी उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म उस हिसाब से दर्शकों के दिल में खरी नहीं उतरी।
वही अब फिल्म रिलीज के दो महीने बाद बिना की अपडेट के गुपचुप तरीके से दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है।
वही अब फिल्म को अचानक से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। लेकिन अमेजॉन पर फिल्म का तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जन है। जबकि नेटफ्लिक्स पर यह हिंदी में उपलब्ध है।
बता दें फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदी समेत तेलुगु दो भाषाओं में रिलीज हुई थी। बाकि भाषाओं में इसकी डबिंग की गई है।
प्रभास स्टारर यह फिल्म पवित्र ग्रंथ 'रामायण' पर बेस्ड है। यानि फिल्म के माइथोलॉजिकल ड्रामा है।
इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। जबकि फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है।
फिल्म में कृति सेनन, प्रभास के अलावा सैफ अली खान ,सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान जैसे अहम किरदार भी नजर आए हैं।