रक्षाबंधन पर चार चांद लगा देंगे Aditi Rao के शरारा सूट


By Shradha Upadhyay12, Aug 2024 02:58 PMjagran.com

अदिति राव हैदरी शानदार अभिनेत्री

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जो अबतक कई फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक रॉयल होता है।

अदिति राव शरारा सूट

19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। ऐसे में आप इस बार अदिति के इन डिफरेंट शरारा सूट से आइडिया लेकर इन्हें कॉपी कर सकती हैं।

ब्लैक शरारा सूट

डीवा ब्लैक कलर की प्लेन जीरो नेक कुर्ती ब्रोकेट शरारा सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। राखी के लिए ये बेस्ट लुक रहेगा। इसके साथ स्मॉल झुमकी पेयर की गई हैं।

थ्रेड वर्क शरारा सूट

आप इस रक्षाबंधन एक्ट्रेस के जैसा कॉटन सिल्क थ्रेड वर्क शरारा सूट पहनकर जलवा दिखा सकती हैं। इस लुक में आपकी सहेलियां आपको देख जल उठेंगी।

प्रिंटेड शरारा सूट

आजकल ऐसे प्रिंटेड शरारा सूट भी काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में अदिति का ग्रीन प्रिंटेड सूट राखी के लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।

फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट

ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंट जरी वर्क शरारा सूट में अभिनेत्री बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ बिग गोल्डन झुमके लुक में चार चांद लगा देंगे।

सिल्क शरारा सूट

अदिति राव हैदरी ग्रीन कलर के सिल्क शरारा सूट में एकदम रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं। राखी पर ये आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

40 प्लस स्टाइल करें ‘बेबो’ जैसे शानदार एथनिक आउटफिट्स