भारत के इन होटल्स में बच्चे नहीं हैं अलाउड!


By Ruhee Parvez04, Oct 2022 02:50 PMjagran.com

दुनिया में पॉपुलर हैं ऐसे होटल

आपको बता दें कि सिर्फ वयसकों के लिए होटल या रिज़ॉर्ट का यह कॉन्सेप्ट, दुनिया के कई देशों में सालों से हैं और पॉपुलर भी हैं।

भारत के लिए नया कॉन्सेप्ट

बाली, कैलिफॉर्निया, जमैका, माल्दीव्स, हवाई, जर्मनी, फ्रांस जैसे कई देश और शहर हैं, जहां आपको इस तरह के होटल मिल जाएंगे। हालांकि, यह कॉन्सेप्ट भारत में अभी इतना पॉपुलर नहीं है।

द पार्क बागा रिवर, गोवा

गोवा की इस प्रोपर्टी में 18 साल से कम उम्र के मेहमानों को बुकिंग की अनुमति नहीं है। यह उन कपल्स के लिए परफेक्ट है, जो कुछ समय बस एक दूसरे के साथ बिताना चाह रहे हैं। और गोवा से बेहतर और क्या जगह होगी!

आनंदा इन द हिमालया, ऋषिकेश, उत्तराखंड

इस वेलनेस रिज़ोर्ट की पॉलिसी के तहत, 14 साल से कम उम्र के बच्चे यहां अलाउड नहीं हैं। इस प्रोपर्टी का शांत वातावरण ही यहां की खासियत है, यही वजह है कि यहां बच्चों को लाने की अनुमति नहीं दी जाती।

द तमारा कूर्ग, मदिकरी, कर्नाटक

तमारा कूर्ग पश्चिमी घाट के हरे भरे जंगल के बीच स्थित है, लेकिन यहां बच्चे परेशान हो सकते हैं। इसलिए स्थान और इलाके को ध्यान में रखते हुए, तमारा कूर्ग 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं देता।

वात्स्यायन - ए हिमालयन बुटीक रिज़ॉर्ट, अल्मोड़ा, उत्तराखंड

अल्मोड़ा के शिवालिक हिल्स के बीचो बीच स्थित, वात्स्यायन-ए हिमालयन बुटीक रिज़ॉर्ट, सिर्फ वयस्कों के लिए ही है। यहां आप पहाड़ों, वातावरण और सुखसाधन का आनंद अपने पार्टनर के साथ उठा सकते हैं।

सेहत से जुड़ी कई परेशानियों में फायदेमंद है गुलकंद