बाढ़ आने पर दिल्ली का ऐसा होगा नजारा, AI ने बनाई तस्वीरें


By Farhan Khan19, Jul 2023 10:00 AMjagran.com

बारिश

इस वक्त पूरे भारत बारिश हो रही है। जगह जगह पानी भरा हुआ है। ऐसे में AI ने कुछ तस्वीरें बनाई है।

लाल किला

यह तस्वीर दिल्ली के लाल किले की है। अगर लाल किले के अंदर भी पानी भरा हुआ होता तो नजारा कुछ इस तरह का होता।

आईटीओ

दूसरी तस्वीर आईटीओ साइड की है। जहां अभी भी पानी भरा हुआ है। अगर वहां बोट चल रही होती तो लोग ऐसे सफर को तय करते।

बैठा आदमी

तीसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बोट में एक आदमी बैठा हुआ है, जिसे शायद अपने घर पहुंचने की जल्दी है।

सीपी

दिल्ली की दिल कहलाने वाली जगह सीपी का यह नजारा है। जहां लोग बोट के जरिए बाढ़ के इस मौसम का आनंद ले रहे हैं।

चांदनी चौक

यह तस्वीर दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की है। जहां पहली बार इस इलाके में पानी के बीच बोट देखने को मिली।

यूनिक बोट

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दिल्ली का निवासी चांदनी चौक में खुद बोट चल रहा है। बोट को भी काफी यूनिक दिखाया गया है।

इंडिया गेट

आखिरी तस्वीर यहां इंडिया गेट की दिखाई गई है। जहां एक आम को बोट चलाते हुए दिखाया गया है।

पढ़ते रहें

मौसम से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

दिल्ली का एक 'भुतहा सरकारी बंगला', यहां जो भी रहा छिन गया उसका पद