भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला गया।
मैच में दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एडेन मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली।
मार्करम ने केवल 49 गेंदों में शतक जमाया जो कि वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक रहा।
हालांकि इस बीच मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 2011 में 50 गेंदों में शतक जड़ा था।
मार्करम ने 54 गेंदों में 106 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के टीम के स्कोर की बात करें तो टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 बनाए।
दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (100) और रासी वान डर डुसैन (108) और मार्करम के शतकों की बदौलत यह स्कोर बनाया।
यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। यह वर्ल्ड कप में पहला मौका रहा, जब एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com