वायुवीरों ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज करतब


By Abhishek Pandey08, Oct 2022 05:47 PMjagran.com

भारतीय वायुसेना के बेमिसाल 90 साल

आज भारतीय वायुसेना 90वीं वर्षगांठ मना रही है। इस बार चंडीगढ़ में वायु सेना का मुख्य कार्यक्रम परेड और एयर शो हुआ।

विभिन्न विमानों ने दिखाए करतब

सुखना लेक पर हुए इस एयर शो में राफेल व तेजस सहित विभिन्‍न लड़ाकू विमानों ने रोमांचित करने वाले करतब दिखाए।

हैरतअंगेज करतब

सारंग टीम ने आसमान ने दिल का निशान बनाया तो लोग चकित रह गए। इससे पहले सूर्य किरण टीम के विमानों ने अपने करतब से अदभूत समां बना दिया।

चंडीगढ़ एयर फोर्स स्टेशन

पहली बार एयरफोर्स डे की परेड का आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाद चंडीगढ़ में हुआ।

हजारों लोग हुए शामिल

आसमान में भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। करीब 35,000 लोग सुखना लेक पर एयर शो में शामिल हुए।

83 विमानों ने लिया हिस्सा

सुखना लेक पर एयर शो में 83 एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया। एयर शो में एएन -32,एमआइ -17, मिग -29, प्रचंड, मिग -29, जगुआर, राफेल, चिनूक, तेजस, अपाचे और हार्वर्ड अपने करतब दिखाए।

राष्ट्रगान के साथ समापन

लड़ाकू विमान राफेल के शानदार करतब और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

सबसे पहले कहां उगाया गया था तरबूज?