यदि सांस लेने में हो रही दिक्कत, घर बैठे चेक करें वायु प्रदूषण


By Abhishek Pandey29, Oct 2022 07:37 PMjagran.com

हवा की गुणवत्ता

हवा की गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि AQI के जरिए मापा जाता है।

कैसे काम करती है डिवाइस

यह डिवाइस थर्मामीटर की तरह काम करती है, यह हवा में मौजूद प्रदूषण, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन की जानकारी देता है।

शुद्धता का मूल्यांकन

वायु की शुद्धता का मूल्यांकन 0 से 500 अंकों के बीच में किया जाता है।

AQI

301 से 400 के बीच के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है, जबकि 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को बेहद गंभीर माना जाता।

गंभीर बीमारियां होने का खतरा

इस AQI में लोगों को सांस लेने की समस्या के साथ-साथ बीमारियां होने का भी खतरा होता है।

कैसे चेक करें

आप अपने इलाके में का वायु प्रदूषण सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट और एप्प के जरिए भी पढ़ सकते हैं।

Safar

System of Air Quality and Weather Forecasting and Research (SAFAR) India यानि Safar पर एयर क्वालिटी की जानकारी ले सकते हैं।

इन वेबसाइट पर करें चेक

इसके अतिरिक्त आप CPCB, IQAir+, caqm पर जाकर भी अपने इलाके का वायु प्रदूषण चेक कर सकते हैं।

भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांप