फेफड़ों के अलावा शरीर के इन अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है प्रदूषण


By Abhishek Pandey27, Oct 2022 07:14 PMjagran.com

वायु प्रदूषण

हाल के वर्षों में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या के रुप में विकसित हुआ है।

फेफड़ों को नुकसान

शहरों और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में वायु प्रदूषण न सिर्फ फेफड़ों की विफलता बल्कि स्ट्रोक, हृदय रोग, फेफड़ों का कैंसर और श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बन रहा है।

गंभीर बीमारियां

वायु प्रदूषण हमारी आंखों, त्वचा और अन्य अंगों के लिए काफी नुकसान पहुंचाता है। इससे कई गंभीर बीमारियों होती है।

अर्थराइटिस की दिक्कत

शोध के अनुसार वायु प्रदूषण और ऑटोम्यून्यून बीमारियों के बीच रिश्ता है। प्रदूषकों के संपर्क में आने से रूमेटोइड अर्थराइटिस के मरीजों में सूजन की समस्या बढ़ जाती है।

हृदय की समस्या

दूषित हवा में सांस लेने से वायु प्रदूषण के पार्टिकल्स फेफड़ों और दिल में पहुंचने वाले रक्तप्रवाह में गहराई तक जा सकते हैं। जिससे हृदय की समस्या होती है।

दिमाग पर असर

हवा में मौजूद प्रदूषण के कारण हमारा मस्तिष्क भी प्रभावित होता है। खासतौर पर बुजुर्गों के दिमाग पर वायु प्रदूषण का काफी बुरा असर होता है।

त्वचा पर प्रदूषण का असर

प्रदूषित हवा में मौजूद कण त्वचा की नमी को छीनकर उसे रुखा बना देते हैं। जिससे त्वचा में जलन और रेडनेस जैसी समस्यायें होने लगती हैं।

प्रेग्नेंसी में प्रदूषण का असर

गर्भावस्था के दौरान वायु प्रदूषण से कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। जिसमें समय से पहले जन्म और जन्म के समय कम वज़न होना और यहां तक कि स्टिल बर्थ का जोखिम भी बढ़ जाता है।

आंखों की समस्या

प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही कई लोग आंखों में जलन, रेडनेस, ड्राईनेस या फिर पानी आने की समस्या से जूझते हैं। ऐसा होने पर डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

All Image Source: Pexels

इन 6 बातों का रखे ख्याल, ठंड के मौसम में भी स्किन रहेगी हेल्दी