डोंबिवली के रेलवे मैदान से क्रिकेट का सफर शुरू करने वाले अजिंक्य रहाणे से मिलने उनके पुराने क्लब के दो साथी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे।
इतने वर्ष बाद अपने पुराने साथी रहाणे को उतनी ही आत्मीयता से मिलते देख शांतनु कुलकर्णी और राहुल चोरडेकर भावुक हो गए।
शांतनु और राहुल डोंबिवली के यंगस्टार क्रिकेट क्लब से रहाणे के साथ खेलते थे।
राहुल कनाडा के टोरंटो में बस गए हैं, जबकि शांतनु न्यूयॉर्क किसी काम से पहुंचे थे। दोनों ने टेस्ट मैच देखने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन जाने की योजना बनाई।
जब दोनों दोस्त पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे तो रहाणे ने उनके लिए होटल के रिसेप्शन पर मैच के टिकट रखवा दिए थे।
इतना ही नहीं मैच के बाद रहाणे ने कॉफी शॉप में अपने पुराने साथियों के साथ अच्छा खासा समय भी बिताया।
राहुल ने कहा, अजिंक्य जैसा पहले था, वैसा ही अब भी है। कुछ भी नहीं बदला। उन्हें 20 साल पहले की सभी बातें याद हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com