भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया है।
शुभमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 149 गेंदों में 139.6 के स्ट्राइक रेट से 208 रनों की आतिशी पारी खेली।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाया हुआ है।
रोहित के नाम वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए 163 गेंदों में 237 रनों का स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इंदौर सरजमी पर साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों में दोहरा शतक जड़ चुके हैं।
लिस्ट में चौथे नंबर पर मशहूर कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल आते हैं, जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2015 में 147 गेंदों में 215 रन बनाए थे।
पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान ने साल 2018 में जिंबाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में दोहरा शतक जड़ 210 रनों का स्कोर खड़ा कर चुके हैं।