क्या आप जानते हैं टोनर लगाने से स्किन को होने वाले फायदे?


By Priyanka Singh01, Sep 2022 12:22 PMjagran.com

त्वचा को हाइड्रेट करता है

अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो आपको टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे चेहरे में नमी बनी रहेगी तथा स्किन फ्रेश नजर आएगी।

चेहरे के पोर्स को करता है कम

टोनर चेहरे के रोम छिद्रों को बंद करता है। चेहरे में कसावट लाता है। कील मुंहासों के साथ दाग धब्बे दूर करता है।

चेहरे को करता है मॉयस्चराइज

स्किन टोनर ना सिर्फ चेहरे पर निखार लाता है बल्कि यह आपके चेहरे को मॉइश्चराइज भी करता है।

कील-मुहांसों को दूर

टोनर चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ कर देता है। दरअसल गंदगी की वजह से ही पिंपल्स आते हैं।

निखरती है रंगत

टोनर ना सिर्फ आपके चेहरे की परेशानियों को दूर करता है बल्कि यह चेहरे पर चमक लाने का भी काम करता है।

डेड स्किन करता है रिमूव

टोनर डेड स्किन रिमूव करता है, साथ ही नई कोशिकाओं को बनने में भी मदद करता है।

ऑयल और मेकअप हटाने में उपयोग

टोनर त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है। इसके साथ ही मेकअप हटाने में भी मददगार होता है।

तेजी से पिघलेगी चर्बी, डाइट में शामिल करें ये फूड्स