कई बार सुबह सोकर उठने के बाद कुछ लोगों को थकान महसूस होती रहती है। इससे पूरे दिन सुस्ती, आलस और कम एक्टिव रहना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
ऐसे में दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए लोग सुबह हेल्दी नाश्ता करते हैं। इसके अलावा सुबह हेल्दी, न्यूट्रिशन से भरपूर ब्रेकफास्ट करने की भी सलाह देते हैं।
ऐसे में आज हम आपको उन फूड्स के बारे में बताएंगे, जिनका सेवन करने से आप न सिर्फ एनर्जी से भरपूर रहेंगे बल्कि दिन भी अच्छा जाएगा। आइए इसके बारे में जानें
शरीर को एनर्जी के लिए प्रोटीन की बेहद जरूरत होती है। ऐसे में आप अपने नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर फूड्स का सेवन कर सकते हैं।
इसके लिए आप पनीर, सोयाबीन, अंकुरित अनाज और चना आदि का सेवन कर सकते हैं। इसका असर आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा।
मोटापे से बचने के लिए कम फैट और कम कार्ब्स का सेवन करना चाहिए। अपने नाश्ते में हेल्दी फैट्स और कार्बोहाइड्रेट्स वाले फूड्स शामिल करें।
सब्जियों से तैयार परांठे, अखरोट, देसी घी, एवोकाडो और दही जैसी चीजें नाश्ते में खाएं। ताकि आप दिन एनर्जी से भरपूर रहें।
दिन भर में 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं। यह शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है जिससे थकान कम होती है। साथ ही पानी पीने से आपको एनर्जी भी मिलती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com