केले ही नहीं इसके छिलके भी हैं बेहद गुणकारी, जानें फायदे


By Harshita Saxena10, Apr 2023 09:53 PMjagran.com

सेहत के लिए फायदेमंद केला

गुणों से भरपूर केला हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है

केले के छिलके भी लाभकारी

लेकिन सिर्फ केला ही नहीं, बल्कि इसके छिलके भी हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं

पाचन तंत्र बनाए बेहतर

फाइबर से भरपूर केले का छिलका पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में काफी मददगार होता है

दांतों को बनाएं चमकदार

केले के छिलके में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा दांतों चमकाने में मदद करते हैं

पिंपल्स से दिलाए छुटकारा

अगर आप पिंपल्स और एक्ने से परेशान हैं, तो इसमें भी केले के छिलके फायदेमंद साबित होंगे

झुर्रियां कम करे

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर केले के छिलके त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं

दर्द से दिलाए राहत

इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट पेट दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करता है

तनाव करे दूर

केले के छिलके में सेरोटोनिन नाम का पदार्थ होता है, जो डिप्रेशन दूर करआपको खुश रखता है

इम्युनिटी बूस्ट करे

केले के छिलके में मौजूद विटामिन-ए इम्यूनिटी को मजबूत कर संक्रमण से लड़ने में मदद करता है

जानिए करी पत्ते के जबरदस्त फायदे