सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है आम


By 29, Mar 2023 04:49 PMjagran.com

जानिए गर्मियों में क्यों खाएं आम

इस मौसम में लोग इस फल को खाना खूब करते हैं पसंद

इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत

इसे खाने से आप कई तरह के संक्रमण से बच सकते हैं

दिल की सेहत के लिए

आम में मौजूद गुण दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं

आंखों के लिए फायदेमंद

आम में मौजूद ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन आपकी आंखों को धूप से बचा सकते है

कैंसर का जोखिम

इस फल को खाने से कैंसर का खतरा कम हो सकता है

त्वचा के लिए फायदेमंद

आम त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार है

पाचन को दुरुस्त रखे

आम में ऐसे एंजाइम मौजूद है, जो पाचन के लिए बेहतर है

मेमोरी के लिए

आम में मौजूद गुण याददाश्त को तेज करने में मदद करते हैं मदद

ये फूड्स हड्डियों को बनाएंगे मजबूत.....