क्रिकेट खेलने से हो सकते हैं ये फायदे


By Farhan Khan23, Jun 2023 10:00 AMjagran.com

क्रिकेट

क्रिकेट देखने में जितना मजा आता है, उतना ही फायदा इस खेल को खेलने होता है।

भरपूर एनर्जी

इस खेल से आपको भरपूर एनर्जी, फ्रेश एयर और फ्रेंडली कम्पटीशन मिलता है।

फायदे

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि क्रिकेट खेलने से आपके शरीर को क्या क्या फायदे हो सकते हैं।

मानसिक स्वास्थ्य

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे खेलने से आपका मानसिक स्वास्थ्य सुधरता है। इसमें आपका दिमाग सारा फोकस मैच पर लगाता है।

कार्डियो एक्सरसाइज

क्रिकेट में प्लेयर को मैदान पर खूब भागना-दौड़ना पड़ता है और भागते दौड़ते समय पर आपकी कार्डियो एक्सरसाइज भी हो जाती है।

स्टेमिना

लगातार विकेट के बीच में तेज रनिंग करना और फिर दमदार शॉट खेलना जैसे काम करने से स्टेमिना और एंड्यूरेंस पावर बढ़ती है।

दर्द का खतरा कम

क्रिकेट खेलने से आपका शरीर आपके कंट्रोल में रहता है। वहीं, बॉडी फ्लैक्सिबल रहती है। इससे आपके शरीर में दर्द का खतरा कम रहता है।

बेली फैट

बेली फैट से छुटकारा पाने के लिए आपको खाने से ज्यादा कैलोरी बर्न करनी चाहिए इसलिए क्रिकेट खेलना आपको मोटापे से बचाता है।

शारीरिक ताकत

क्रिकेट खेलने से शारीरिक ताकत भी बढ़ती है। तेज बॉल फेंकना, दमदार शॉट मारना, तेज भागना जैसी एक्टिविटी आपके हाथ, कंधे और पैरों को एक्टिव रखती है।

वनडे इंटरनेशनल में ये बल्लेबाज जड़ सकते हैं तिहरा शतक