रोजाना 15 मिनट चलें उल्टा और पाएं कमर से लेकर घुटनों तक के दर्द से छुटकारा


By Priyanka Singh06, Dec 2022 09:24 AMjagran.com

घुटनों के लिए फायदेमंद

उल्टा चलने से घुटनों से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है। इससे घुटनों में दर्द, तनाव और सूजन की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

पीठ दर्द होता है कम

रिवर्स वॉकिंग से पीठ का दर्द कम होता है। जब आप उल्टा चलते हैं तो आपकी पीठ की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है।

मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद

उल्टा चलते समय आपके दिमाग को ज्यादा काम और फोकस करना पड़ता है। इससे दिमाग की अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाती है। रोजाना उल्टा चलने से डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसे मानसिक रोगों से भी छुटकारा मिल सकता है।

पैरों की ताकत बढ़ती है

रिवर्स वॉकिंग से पैरों के पीछे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज भी होती है। इससे आपके पैर ज्यादा मजबूत होते हैं। नॉर्मल वॉकिंग से पैरों पर इतना जोर नहीं पड़ता।

बैलेन्स बेहतर होता है

उल्टी सैर आपके बॉडी और ब्रेन के बीच के बैलेन्स को बेहतर बनाती है। सीधा चलने की जगह उल्टा चलने पर आपके दिमाग का पूरा ध्यान शरीर के मूवमेंट पर होता है। जिससे दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ती है।

वजन कम होता है

उल्टा चलना उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो अपना वजन घटाना चाहते हैं। तेजी से उल्टा वॉक करने से कैलोरी बर्न होती है जिससे आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं।

अपनाएं ये उपाय, डिमेंशिया का खतरा होगा कम