खूबसूरती बढ़ाने के साथ सेहत को भी कई फायदे पहुंचाती है गोल्ड ज्वैलरी


By Priyanka Singh22, Apr 2023 11:10 AMjagran.com

बॉडी टेंप्रेचर को करता है रेगुलेट

सोने में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बॉडी पेन और सूजन को कम करने का काम करते हैं और साथ ही टेम्प्रेचर नॉर्मल रखता है।

मेनोपॉज में फायदेमंद

प्योर सोना बॉडी के टेंप्रेचर को तो कंट्रोल करता ही है साथ ही यह भी कहा जाता है कि मेनोपॉज वाली अवस्था में जा रही महिलाएं को भी गोल्ड ज्वैलरी पहनने से बहुत फायदा मिल सकता है।

घाव भरता है सोना

गोल्ड का यूज घावों का इलाज में भी किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, सोना घाव पर लगाने से इंफेक्शन रूकता है और जल्दी ठीक भी होता है। इसे भस्म के फॉर्म में ले सकते हैं।

स्किन की क्वॉलिटी में सुधार

सोने का इस्तेमाल स्किन से रिलेटेड प्रॉब्लम्स जैसे- खुजली, फंगल इंफेक्शन, लाल चकत्ते, घाव, जलन आदि से निपटने में भी किया जा सकता है।

इम्युनिटी बूस्टर

आयुर्वेद के अनुसार सोना हमारी बॉडी की इम्युनिटी भी बूस्ट करता है। प्योर गोल्ड की ज्वैलरी पहनने से इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग बनता है जिससे कई तरह के इंफेक्शंस होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

गठिया के लक्षणों को करता है कम

गोल्ड गठिया के लक्षणों को कम करने में भी मदद कर सकता है। पारंपरिक चिकित्सा विशेषज्ञों का दावा है कि 24 कैरेट सोना गठिया से जुड़े लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।

पहनें ये जूलरीज़

रिंग से लेकर नेकलेस, ईयररिंग्स, नोजपिन और यहां तक कि चूड़ियां ये सभी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

बाज सी तेज नजरें हैं तो ढूंढे तस्वीर में छिपी डॉल्फिन