कटहल के बीज से सेहत को मिलेंगे ये चौंकने वाले फायदे


By Farhan Khan11, Jul 2023 11:43 AMjagran.com

कटहल

कटहल शाकाहारियों के लिए नॉनवेज फू़ड के रूप में भी जाना जाता है, जो फाइबर, विटामिन-बी जैसे पोषक तत्व का खजाना है।

कटहल के बीज

कच्चे कटहल को सब्जी के रूप में तो वहीं पके कटहल को फल के रुप में खाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, हेल्थ के लिए कटहल के बीज भी काफी फायदेमंद होते हैं।

थायमिन और राइबोफ्लेविन

इन बीजों में थायमिन और राइबोफ्लेविन प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो आपकी आंखों, त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखते हैं।

खाने के फायदे

ऐसे में आइए कटहल के बीज के फायदे के बारे में जानते हैं, जिसमें जिंक, आयरन, कैल्शियम और तांबा जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

फाइबर

कटहल के बीज में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मददगार माने जाते हैं।

कैल्शियम

कटहल के बीजों में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों की स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।

आयरन

कटहल के बीज में आयरन पर्याप्त होता है, जो शरीर आयरन की पूर्ति करता और एनीमिया से बचाने में मददगार है।

प्रोटीन

कटहल के बीज प्रोटीन और अन्य खनिजों से भरपूर होते हैं, जो तनाव के स्तर को कम करता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Optical Illusion: तस्वीर में छिपा खरगोश ढूंढे तो जानें