गंगा विलास क्रूज के जरिए दुनिया के अद्भुत सफर की शुरुआत, जानिए खासियत


By Farhan Khan13, Jan 2023 05:28 PMjagran.com

एमवी गंगा

दुनिया की सबसे लंबी यात्रा पर निकलने वाले रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी द‍िखाकर रवाना क‍िया।

दूरी तय करेगा

यह क्रूज 52 दिन में करीब 3200 किमी की दूरी तय कर डिब्रूगढ़ पहुंचेगा, जिसमें कि 36 पर्यटक एक साथ यात्रा कर सकते हैं।

भारतीय व्यंजन

यात्रा के दौरान जलयान में भारतीय व्यंजन विदेशी सैलानियों को परोसा जाएगा, जिसमें जलेबी, लिट्टी चोखा, इडली, सांभर इत्यादि शामिल होगा।

साज-सज्जा संयुक्त

जलयान पूरी तरह भारतीय राज्य से साज-सज्जा संयुक्त है, जिसमें शयनयान, किचन, जिम, रेस्टोरेंट, सैलून, गीत संगीत, चिकित्सा, ओपन स्पेस सहित सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं।

किराया

इस जलयान का किराया भारत में 25 हजार रुपये और बांग्लादेश में 50 हजार रुपये प्रति दिन है।

यात्रा का रूट

स्क्रूज यात्रा का रूट वाराणसी और गाजीपुर होते हुए बक्सर से पटना, मुंगेर और भागलपुर की सुल्तानपुर, बंगाल से बांग्लादेश होते हुए डिब्रूगढ़ तक होगा।

पर्यावरण का ध्यान

जलयान में पानी के लिए आरओ और एसटीपी प्लांट लगा है, ताकि दूषित पानी गंगा में न जाए।

खाली पेट बादाम खाने से होते हैं कई फायदे