ई-सर्विस कंपनी ऐमजॉन अभी हाल ही में ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन हासिल की थी।
अगर आप ऐमजॉन की सर्विस यूज करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
ऐमजॉन ने सोमवार को एयर कार्गो सर्विस ऐमजॉन एयर की शुरूआत की, जिसके बाद ऐमजॉन की डिलीवरी सर्विस और तेज हो जाएगी।
ऐमजॉन एयर की इस सर्विस का बेनेफिट फिलहाल दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के कस्टमर को मिलेगा।
कंपनी ने एयर कार्गों सर्विस प्रदान करने के लिए भारतीय एयर लाइन कंपनी कार्गों एयर लाइन क्विकजेट के साथ पार्टनरशिप की है, जिसका मुख्यालय बेंलगुरु में है।
इस पार्टनरशिप से ऐमजॉन पहली ऐसी ई-कॉर्मस कंपनी बन गई है जो एयर नेटवर्क के जरिए डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रही है।
कंपनी अपनी ऐमजॉन एयर सेवा को भारत से पहले अमेरिका और यूरोप में भी शुरू कर चुकी है, जिसके बाद भारत अब दुनिया का वो तीसरा देश बन गया है।