अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। अमिताभ का जन्म इलाहाबाद में मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन के यहां हुआ था।
अमिताभ बच्चन आज अपना 81 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज अमिताभ की शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में बात करेंगे।
अमिताभ की स्कूलिंग इलाहाबाद से हुई है। अमिताभ की शुरूआती पढ़ाई इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी ब्याज स्कूल से हुई है।
आगे की पढ़ाई के लिए वह नैनीताल गए, जहां शेरवुड कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई पूरी की। यहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।
इसके बाद अभिनेता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज किरोणीमल गए। यहां से उन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की।
अमिताभ शुरू में इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें कहीं और खींच लाई और वह बॉलीवुड के शहंशाह बन गए।
अमिताभ ने ऑल इंडिया रेडियो एंकरिंग के लिए ऑडिशन भी दिया था लेकिन भारी आवाज के चलते उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
अमिताभ ने चर्चित शो केबीसी को 2000 में पहली बार होस्ट किया। इस शो से अमिताभ ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com