बॉलीवुड के फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
अमिताभ बच्चन को आज लोग बिग बी, शहंशाह के नाम से भी जानते हैं। एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।
साल 2005 में आई फिल्म ब्लैक हॉलीवुड ड्रामा द मिरेकल वर्कर की कॉपी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी मेन लीड में थी।
1975 में आई फिल्म शोले सुपर डुपर हिट थी लेकिन ये फिल्म की कहानी भी कॉपी की गई है। इस फिल्म की कहानी को द मेगनिशेंट सेवन से लिया गया है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हॉलीवुड क्राईम ड्रामा द गॉडफादर की तरह बनाया गया है।
साल 2002 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म कांटे की कहानी भी कॉपी की गई है। इस फिल्म की कहानी रिजर्वायर डॉग्स से मिलती है।
1990 में आई फिल्म अग्निपथ को लोगों ने बहुत पसंद किया। ये फिल्म flick Scarface की रीमेक है।
अमिताभ बच्चन ने पांच दशक की फिल्मों में काम किया है, इस दौरान उन्होंने 200 से भी ज्यादा फिल्में की।