आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला के कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशनों के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है।
वहीं सैकड़ों की संख्या में यात्री घायल हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है।
हादसे के बाद से बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली स्थित वार रूम से स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक लोगों के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त ही है और घायलों की मदद का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि विशाखापत्तनम-पलासा ट्रेन निर्धारित समय पर स्टेशन से निकली, यह ट्रेन कंटाकापाली व अलाकामांडा से 200 मीटर दूर खड़ी थी। तभी इसी ट्रैक से आ रही विशाखापत्तनम-रायगढ़ा ट्रेन ने टक्कर मार दी।
टक्कर की वजह से इस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा ट्रेन भी पटरी से उतर गई।
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।
हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने खेद व्यक्त किया है और मृतक लोगों के परिवार के सदस्यों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख व सामान्य रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार की मदद का ऐलान किया है।
हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर हैंः 0674- 2301625, 0674- 2301525, 0674- 2303069
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM